- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
सीवरेज के धीमे काम पर आयुक्त नाराज, क्षेत्र वार समय सीमा तय की
गढ़कालिका, पिपलीनाका, भैरवगढ़, आगर रोड, रेलवे स्टेशन, देवासगेट, माधव नगर, नीलगंगा क्षेत्र में चल रहे भूमिगत सीवरेज काम का जायजा लेने निगम आयुक्त पहुंचे। उन्होंने टाटा की टीम के साथ निरीक्षण किया। टाटा कंपनी के सीवरेज काम की धीमी गति पर आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने कंपनी के अफसरों से कहा अब भी आपका काम धीमा चल रहा है। जिससे रहवासी परेशान हो रहे हैं। साथ ही आवागमन भी अवरूद्ध हो रहा है। अपने कार्यो में तेजी लाएं। खोदी गई सड़कों की मरम्मत करवाएं। क्षेत्रवार लक्ष्य तय कर उसके अनुसार काम पूरा करवाएं।
किसे, कब तक काम पूरा करने का लक्ष्य
- टाटा को गढ़कालिका में पाइप डालने के दौरान क्षतिग्रस्त डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का सही फिक्स बेरिकेट्स के लिए 12 नवंबर तक समय दिया है।
- पिपलीनाका में जीएसबी मटेरियल की क्वालिटी ठीक न होने से परीक्षण करने के निर्देश दिए। काम 6 नवंबर तक पूरा करना होगा।
- कोयला फाटक क्षेत्र में मेनहोल का काम और रोड रेस्टोरेशन का काम बंद पाया गया। 24 अक्टूबर तक काम पूरा करने पर जोर दिया।
- रेल्वे स्टेशन के सामने पाइप लाइन का काम किया जा रहा है यहां सड़क सुधारने के लिए 15 नवंबर तक का समय दिया है।
- माधव नगर स्टेशन के सामने लाइन का काम किया है। यहां सड़क सुधारने, कनेक्शन, चैंबर का काम 22 अक्टूबर तक पूरा करवाना होगा।