- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
हमारा ध्येय ‘सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा’ । केन्द्रीय मंत्रीद्वय प्रकाश जावड़ेकर व थावरचन्द गेहलोत की उपस्थिति में हुआ नवोदय विद्यालय भवन का लोकार्पण
“आपने जो मालवी पगड़ी पहनाई है, उस पगड़ी की इज्जत मैं बरकरार रखूंगा। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिये कई कदम उठाये जा रहे हैं। अब हमारा नारा है ‘सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा’।” यह बात केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय के लोकार्पण अवसर पर कही। जिले के नागदा के समीप बुरानाबाद में 25 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किए गए जवाहर नवोदय विद्यालय भवन का लोकार्पण शनिवार को केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा थावरचन्द गेहलोत की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, विधायक नागदा दिलीपसिंह शेखावत, विधायक आलोट जितेन्द्र गेहलोत, असंगठित कर्मकार मण्डल म.प्र. के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, श्याम बंसल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालयों में हर वर्ष 40 हजार बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है। इन विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने के लिये 25 लाख विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। यहां अध्ययन करने वाले प्रत्येक बच्चे पर लगभग 01 लाख रूपए शासन द्वारा वहन किया जाता है। केन्द्र शासन का प्रयास ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों की स्थापना के साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा का प्रसार करना है। शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक सुधारों के निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में सरकार द्वारा शोध एवं अनुसंधान कार्यों का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में जिज्ञासा करने की नैसर्गिक प्रवृत्ति होती है, जिसका शिक्षकों द्वारा समाधान किया जाना चाहिए। उन्होंने संविधान दिवस के सन्दर्भ में कहा कि हमें अपने मूलभूत कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहना आवश्यक है।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचन्द गेहलोत ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस नवोदय विद्यालय का निर्माण रिकार्ड समय में पूरा किया गया है। क्षेत्र के लिये यह एक सौगात है। सबके सहयोग से भवन बनकर पूर्ण हुआ है। गांव वालों ने इसके लिये भूमि देकर सराहनीय कार्य किया है। देश में मनाये जा रहे संविधान दिवस के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि हमें सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करना है। गेहलोत ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ समाज के और देश के प्रति कर्तव्यों का भी ध्यान रखना है। उज्जैन संभाग में नवोदय विद्यालयों की स्थापना के सम्बन्ध में कहा कि विशेष प्रयासों के द्वारा हमें शीघ्र ही संभाग के लिये 01 या 02 और नवोदय विद्यालय मिलेंगे। शासन प्रत्येक क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिये कार्य कर रहा है।
डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा महत्वपूर्ण रूप से मूलभूत सुधारों का कार्य किया जा रहा है। सर्वशिक्षा अभियान के लिये 28 हजार करोड़ का बजट प्रावधानित किया गया, यह अत्यन्त उल्लेखनीय है। उन्होंने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से आग्रह किया कि नागदा में भी 01 सेन्ट्रल स्कूल शुरू किया जाए। इसकी बहुत जरूरत है। उन्होंने उज्जैन में हॉकी के लिये एस्ट्रोटर्फ उपलब्ध कराने की मांग भी मानव संसाधन विकास मंत्री से की। विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में नवोदय विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में जिले के लिये सौगात बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। बुरानाबाद में नवोदय विद्यालय अत्यन्त कम समय में तैयार किया गया है, जो सराहनीय है।