- उज्जैन में बैंक अफसर के घर छापा: EOW ने बरामद की 5 करोड़ की संपत्ति, 8 लाख कैश और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले!
- उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर बड़ा हादसा टला, गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा; कर्मचारी और ड्राइवर की तत्परता से बड़ी आपदा बची
- पति के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं फिल्म अभिनेत्री मौनी राय, करीब दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर किया महाकाल का जाप
- बड़ा सुधार होने जा रहा है! महाकाल मंदिर का 43 साल पुराना अधिनियम बदलने की तैयारी, गुजरात के सोमनाथ ट्रस्ट की तर्ज पर नया अधिनियम किया जाएगा तैयार
- भस्म आरती : बाबा महाकाल को त्रिपुंड, त्रिनेत्र, भांग, चन्दन और कमल के फूल अर्पित कर किया गया राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
हर सीट पर उतरेगी शिवसेना, भाजपा की करनी-कथनी में अंतर : महावर
उज्जैन | प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 में इस बार शिवसेना हर सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। इस बार भाजपा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। हमने जिन प्रदेशों में भी भाजपा से साझेदारी की थी, वहां पर भाजपा की करनी-कथनी में बड़ा अंतर पाया। यही कारण है कि अब विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव, शिवसेना कहीं भी भाजपा से तालमेल नहीं रखने वाली। चुनाव के पहले भी नहीं और चुनाव के बाद भी नहीं।
यह कहना है शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ठाडेश्वर महावर का। वे रविवार को पार्टी के संभागीय सम्मेलन में शिरकत करने आए थे। उन्होंने इसे विधानसभा चुनाव की शुरुआत बताते हुए कार्यकर्ताओं से तैयारी में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों से समान दूरी बनाने की बात भी कही है। हरसिद्धि मंदिर के पास हरसिद्धि गार्डन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में महावर ने कहा-हमें अलग से तैयारी करना होगी। हमें ऐसे उम्मीदवार उतारने हैं, जिनकी छवि साफ हो। वे जनता के बीच जाकर उनकी सुनवाई कर सकें। उनकी समस्याओं का समाधान करा सकें।
शिवसेना जिला प्रमुख दिनेश प्रजापति ने कहा-पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संभागीय बैठक बुलाई थी। इसमें संगठन विस्तार के साथ चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई।