हस्तशिल्प मेले का समापन, 13 दिन में ढाई करोड़ का कारोबार

उज्जैन | कालिदास अकादमी में 31 अक्टूबर से लगे हस्तशिल्प मेले का रविवार को समापन हो गया। जिला पंचायत की ओर से लगाए मेले में आखिरी दिन दोपहर से देररात तक लोगों ने खरीदी की। मेला प्रभारी अधिकारी अखिलेश उपाध्याय के अनुसार 13 दिन चले मेले में ढाई कराेड़ रुपए का कारोबार हुआ है। जिपं अध्यक्ष महेश परमार, सीईओ संदीप जेआर ने रविवार रात को समापन कर अफसराें और व्यापारियों को प्रमाण पत्र दिए। अंतिम दिन मेले में आए लोगों को पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ा। उन्हें तरणताल, फूड जोन और दशहरा मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर भी वाहन खड़े करने पड़े।

Leave a Comment