हिंदी में 100%, गणित में 98% अंक, ऐसे गुरु-शिष्य सम्मानित

शिक्षक अपने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर गर्व करते हैं, उसी तरह विद्यार्थी अपने विजयश्री का श्रेय अपने गुरु या शिक्षक को देता है। गुरु के मार्गदर्शन में ही कोई शिष्य या छात्र उन ऊंचाइयों को छू सकता है जिसकी उम्मीद माता-पिता करते हैं। इसी गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वाह करते हुए शहर के 9 छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर अपने गुरुओं को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के लिए शिक्षा विभाग ने मंगलवार को भगवान कृष्ण की शिक्षा स्थली गुरु सांदीपनि आश्रम में शिक्षक-छात्र सम्मान समारोह आयोजि‍त किया। इसमें शिक्षक एवं उनके उत्कृष्ट छात्रों को प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में एक मंच पर सम्मानित किया।

जिले के उत्कृष्ट विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में 99 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर शिक्षकों का गौरव बढ़ाया है। सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के पीछे ये छात्र अपने शिक्षकों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण मानते हैं। शिक्षक-छात्र के इसी मनोभाव को दृष्टिगत रखते हुए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिले में सबसे बेहतर परिणाम देने वाला स्कूल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति बालकृष्ण शर्मा, ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शंकर व्यास, सेवानिवृत्त न्यायाधीश शशिमोहन श्रीवास्तव सहित विधायक महेश परमार, जिपं अध्यक्ष करण कुमारिया मौजूद थे।

Leave a Comment