महाकाल में कोई वीआईपी नहीं- वर्मा

प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा का कहना है कि महाकाल मंदिर में कोई वीआईपी नहीं है। मैं भी दर्शन-पूजन के लिए वीआईपी सुख-सुविधा नहीं लेता। ऐसा ही अन्य लोगों को भी करना चाहिए।

यहां गुरु पूर्णिमा उत्सव में आए वर्मा ने होटल शिप्रा में अधिकारियों के साथ मंदिर में श्रावण की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा श्रावण एवं भादौ में दर्शनार्थियों को सुगम दर्शन हो, यह व्यवस्था होना चाहिए। मंदिर में कोई भी वीआईपी नहीं है, सभी को सामान्य रूप से दर्शन करने जाना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कहा मैं सवारी में स्वयं शामिल होकर सवारी मार्ग में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लूंगा। उन्होंने कहा कि सवारी मार्ग में दर्शनार्थियों को किसी तरह की असुविधा नहीं होना चाहिए। यात्री सवारी मार्ग पर सुविधा को लेकर खड़े होकर दर्शन कर सके, इसके लिए सभी तरह के इंतजाम अिधकारी करें। उन्होंने निर्देश दिए सवारी मार्ग से सभी बाधाएं हटाएं। सवारी के दौरान मार्गों की साफ-सफाई होना चाहिए। सवारी मार्ग के गड्ढे भरने एवं नालियों को ढंकने के निर्देश दिए। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को कहा। बैठक में कलेक्टर शशांक मिश्र, एसपी सचिन अतुलकर, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक अवधेश शर्मा मौजूद थे।

Leave a Comment