121 जोड़े की अनोखी बारात, जिसमें जमकर नाचे कलेक्टर

Ujjain News: दिव्यांग विवाह: अतिथियों और बारातियों के स्वागत में मेजबान बने कलेक्टर

उज्जैन। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दिव्यांग विवाह-निकाह सम्मेलन में वर पक्ष की ओर से निकाली जाने वाली की बारात तपोभूमि चौराहे से शुरू हुई। इस दौरान भगवान महाकालेश्वर की सवारी में चलने वाले पुलिस का घुड़सवार दल बारात में सबसे आगे था। बैंड और उसके पीछे खुशी में नाचते-झूमते दिव्यांगजनों के परिजन चल रहे थे। उनके पीछे चार घोड़ा बग्घियों और ई-रिक्शा में दिव्यांग दूल्हे सज-धज कर बारात में चल रहे थे। कुछ दूल्हे अपनी जगह पर बैठे हुए ही थिरक रहे थे। बारात में कलेक्टर शशांक मिश्र कभी मेजबान बनकर हाथ जोड़ते, तो कभी ये देश है वीर जवानों का जैसे गीतों पर बारातियों के साथ झूमते नजर आए। अपर कलेक्टर क्षितिज सिंघल और निगमायुक्त ऋषि गर्ग भी मौजूद थे। बारात निकलने के पहले कलेक्टर और अन्य अधिकारियों का आनंदकों द्वारा साफा, माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

 

कुछ दिव्यांग ऊंट पर भी बैठे हुए थे

तपोभूमि चौराहे से लेकर मेघदूत परिसर तक तीन जगह पर बारातियों का स्वागत हुआ, जिसमें शीतल पेय पिलाया गया। कड़ाबीन दल द्वारा तोप चलाकर बारात आगमन की सूचना दी जा रही थी। कुछ दिव्यांग ऊंट पर भी बैठे हुए थे, जो सबके आकर्षण का केंद्र थे। इंदौर के पुलिस बैंड द्वारा पुराने फिल्मी गीतों पर प्रस्तुति दी जा रही थी। पुलिस बैंड का दल एमपी टूरिज्म की बस में बैठा हुआ बारात के साथ चल रहा था।

 

मेघदूत परिसर पहुंची दिव्यांग जनों की बारात

सामूहिक दिव्यांग विवाह/निकाह सम्मेलन में जैसे ही दिव्यांगजनों की बारात कार्यक्रम स्थल मेघदूत परिसर पहुंची, फूलों की वर्षा और आतिशबाजी कर जोरदार स्वागत किया गया। अतिथियों और बारातियों का स्वागत जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, अपर कलेक्टर विदिशा मुखर्जी, कीर्ति मिश्रा और अन्य महिला आनंदकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागायुक्त आनंदकुमार शर्मा, वेदप्रताप वैदिक, आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर मिश्र, एसपी सचिन अतुलकर, एडीएम आरपी तिवारी, सेवाधाम आश्रम के संचालक सुधीर भाई गोयल, प्रकाश चित्तौड़ा व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

 

दिव्यांग जोड़ों को उपहार में दी गृहस्थी की सामग्री

उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान दिव्यांगों को भेंट किया गया। सभामंडप और निकाह स्थल पर पहुंचकर अतिथियों द्वारा वर-वधू को शुभकामनाएं दी गई। दिव्यांग विवाह उत्सव में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली। एक तरफ मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ा गया तो दूसरी ओर हिंदू दिव्यांग जोड़ों का विवाह मंडप में संपन्न कराया गया।

 

विवाह उत्सव गोल्डन बुक रिकॉर्ड में होगा दर्ज

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को आयोजित सामूहिक दिव्यांग विवाह उत्सव निकाह कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में उज्जैन जिले का नाम मनीष बिश्नोई द्वारा दर्ज किया जाएगा। जिसमें 121 जोड़ों का विवाह और निकाह संपन्न कराया जा रहा है।

 

सादा लेकिन स्वादिष्ट भोजन बनाया

आयोजन में सादा लेकिन स्वादिष्ट भोजन बनाया गया, दिव्यांग विवाह सम्मेलन में दिव्यांगजनों और उनके परिवार वालों ने भोजन की प्रशंसा की, प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को सराहा। भोजन की व्यवस्था बाबा जयगुरुदेव आश्रम द्वारा की गई थी। विभिन्न व्यंजनों के कई काउंटर लगाए गए थे, ताकि एक ही काउंटर पर अत्यधिक भीड़ ना हो। भोजन में पूरी, मिक्स वेज सब्जी, मटर पनीर, दाल चावल, पापड़, रायता, तंदूरी रोटी, नुक्ति और आइसक्रीम थी।

Leave a Comment