- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को बृहस्पति भवन सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर संकेत भोंडवे ने आवेदकों की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा आवेदनों पर समय-सीमा भी निर्धारित की गई। कलेक्टर के अलावा अपर कलेक्टरद्वय नरेन्द्र सूर्यवंशी व जयन्त जोशी तथा संयुक्त कलेक्टर सुजानसिंह रावत ने भी जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त किये।
जनसुनवाई में ग्राम नलवा के आवेदक रतनसिंह तथा करणसिंह ने सोयाबीन फसल में बरसात से हुए नुकसान का हवाला देते हुए मुआवजा राशि की मांग की। एसडीएम उज्जैन को इस सम्बन्ध में निराकरण के निर्देश दिये गये। ग्राम कनासिया की अनारबाई, धापूबाई, जयवंतीबाई आदि ने आवास के लिये भूमि पट्टा देने की मांग की। एसडीएम तराना को जांच व निराकरण के निर्देश दिये गये। ग्राम छावनी के यशवंतसिंह ने आवेदन में बताया कि वह अत्यन्त गरीब है, मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास प्रदान किये जायें। यशवंत को आवास देने के लिये जनपद सीईओ तराना को निर्देशित किया गया। तराना तहसील के ग्राम सारोला के पर्वतलाल बापू सहित नौ व्यक्तियों ने शिकायत की कि शासकीय भूमि का पट्टा उनको शासन द्वारा प्रदान किया गया है, परन्तु भूमि पर गांव के ही बनेसिंह द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। उनको भूमि दिलवाई जाये। एसडीएम तराना को प्रकरण में परीक्षण के निर्देश दिये गये।
उज्जैन के जयसिंहपुरा की निर्मलाबाई ने आवेदन दिया कि उसके मकान के पीछे पड़ी खुली भूमि पर पड़ोसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से तीन पक्के शौचालय बना दिये गये हैं। इसी तरह बापू नगर उज्जैन की रूक्मणि बाई ने आवेदन में कहा कि उसके नाम पर मजदूर संघ की डायरी बनी हुई है। डायरी पेंशन फार्म भरने के समय कर्मकार मण्डल कार्यालय नानाखेड़ा पर जमा की गई थी, परन्तु कार्यालय द्वारा उसे डायरी वापस नहीं की जा रही है। इन आवेदनों पर आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही के लिये निर्देश दिये गये। शंकरलाल निवासी लेकोड़ा खाती द्वारा उसके खेत पर आने-जाने के रास्ते के सम्बन्ध में शिकायत की गई कि ग्रामीण मोहन तथा लीलाधर द्वारा मेड़ फाड़कर रास्ता रोक दिया गया है। इस कारण वह अपने खेत पर नहीं जा रहा है। तहसीलदार उज्जैन को इस आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
फाजलपुरा उज्जैन निवासी इकरार ने आवेदन दिया कि उसकी पुत्री की विवाह सहायता राशि उसे नहीं मिल पाई है। साथ ही हामूखेड़ी निवासी गंगाराम ने आवेदन दिया कि वह गरीब मजदूर है। उसका शासकीय भूमि का पट्टा तथा आवास योजना का लाभ दिया जाये। इन आवेदनों पर निगम आयुक्त उज्जैन को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम रामगढ़ तहसील घट्टिया निवासी जसवंत ने शिकायत में बताया कि उसके द्वारा सिंटेक्स इन्फ्रा प्रोजेक्टर लिमिटेड कार्य किया गया, परन्तु बची हुई 39 हजार 380 रूपये की राशि उसे भुगतान नहीं की जा रही है। इसको चार माह बीत चुके हैं। आयुक्त नगर निगम को उसके आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम गुनई खालसा के ग्रामीणजनों ने स्थानीय कब्रिस्तान में बाउंड्री वाल तथा बोरिंग के लिये आवेदन दिया। आवेदन पर सीईओ जिला पंचायत को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ऋषि नगर उज्जैन के रहवासियों द्वारा आवेदन में बताया गया कि शासकीय रोड की भूमि पर एक अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है, उसको हटवाया जाये। आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
कालियादेह महल ग्राम की सुगनबाई ने आवेदन में बताया कि उसकी भूमि के सीमांकन के लिये आरआई प्रदीप गुप्ता को आवेदन दिया था, परन्तु सीमांकन नहीं किया गया है। तहसीलदार घट्टिया को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। नीमनवासा ग्राम की ताराबाई ने पति की दुर्घटना में मृत्यु की जानकारी देते हुए सहायता राशि की मांग की। एसडीएम को इस प्रकरण में सहायता राशि देने एवं सीईओ जिला पंचायत को पेंशन प्रकरण के लिये निर्देशित किया गया।