20 तक रोज, 21 से एक दिन छोड़कर जलप्रदाय

गंभीर डेम में सोमवार को 38 दिन का पानी शेष था। इसे देखते हुए निर्णय लिया कि 20 अगस्त तक रोज जलप्रदाय किया जाएगा। 21 को पूरे शहर में जलप्रदाय नहीं किया जाएगा। अगला जलप्रदाय 22 को होगा। इसी क्रम अनुसार 24, 26, 28 अगस्त को जलप्रदाय होगा। यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक गंभीर डेम नहीं भरता। सोमवार को महापौर मीना जोनवाल की अध्यक्षता में जल कार्यसमिति प्रभारी कलावती यादव, एमआईसी सदस्य और पीएचई विभाग के अफसरों की मौजूदगी में यह निर्णय लिया।

बैठक में पीएचई विभाग के ईई अतुल तिवारी ने बताया सोमवार को गंभीर डेम में 408 एमसीएफटी पानी शेष है जिसमें से 100 एमसीएफटी पानी डेड स्टोरेज में हैै। ऐसे में 38 बार शहर में जलप्रदाय किया जा सकता है। सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जाए। महापौर ने पीएचई विभाग के अफसरों से कहा शहर के चिह्नित कुएं, बावड़ियों की सफाई और मरम्मत करवाएं। उनका पानी उपयोग में लें। बगीचों में पानी की पूर्ति और फायर फाइटर में पेयजल टंकियों से पानी न लिया जाए। जल संसाधन विभाग को पत्राचार के जरिए पेयजल समस्या से अवगत करवाएं। नर्मदा का जल लाने के लिए शासन को पत्र भेजें।

Leave a Comment