- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
20 पेंडिंग केस मिले, दो को दे सकते हैं नोटिस
उज्जैन। कलेक्टर शशांक मिश्र मंगलवार सुबह अतिरिक्त तहसील कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां पड़ताल के बाद करीब २० प्रकरण पेंडिंग मिले हैं। संभवत: दो अधिकारियों को नोटिस दिया जा सकता है।
कलेक्टर मिश्र सुबह करीब १० कोठी पैलेस स्थित अतिरिक्त तहसीलदार आदर्श शर्मा के कार्यालय में पहुंच गए। सूचना मिलते ही अवकाश के बावजूद यहां के अधिकारी जेसी मोरे ऑफिस पहुंच गए। कलेक्टर मिश्र ने करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व से संबंधित सभी प्रकरणों की फाइल तलब की। जांच में ही अतिक्रमण, सीमांकन व नामांकन से संबंधित करीब २० प्रकरण पेंडिग देख उन्होंने नाराजगी जताई। बताया जाता है कि मिश्र ने अतिरिक्त तहसीलदार शर्मा व एक बाबू को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर पर नजर
सूत्रों की मानें तो कलेक्टर के प्रतिदिन आकस्मिक दौरे से कई प्रशासनिक कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। चरक माधवनगर व जिला अस्पताल में लगातार निरीक्षण के बाद डाक्टर-कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कई छात्रावास व स्कूलों के शिक्षक कर्मचारियों की हालत भी इससे जुदा नहीं है। यही वजह है कई विभाग में प्रतिदिन सुबह ही कलेक्टर की लोकेशन व प्रोग्राम पता लगाने का प्रयास करने की होड़ शुरू हो गई है।
नायब तहसीलदार को मौका
कलेक्टर मिश्र नायब तहसीलदार प्रज्ञा गीते के ऑफिस भी पहुंचे थे। यहां पर निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाए जाने पर उन्होंने सुधार के लिए समय दिया है। अवकाश के कारण यहां पर भी सूचना मिलने पर गीते व अन्य कर्मचारी पहुंचे थे।