200 रूपए महीने पर मिलेगी बिजली, यहां जाकर दें आवेदन

उज्जैन | विद्युत कंपनी ने मुख्यमंत्री संबल योजना में २०० रु प्रतिमाह बिजली बिल व बीपीएल उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफी योजना का लाभ दिलाने शहर में सर्वे शुरू कर दिया है। कंपनी की १८ टीम सर्वे कार्य कर रही है। इसके अलावा प्रत्येक जोन में शिविर भी लगाए जा रहे हैं। यह कार्य ३० जून तक चलेगा। जुलाई से उपभोक्ताओं को योजना का लाभ देना है। सर्वे में उपभोक्ता को एक फॉर्म भरकर विद्युत कंपनी के कार्यालय में जमा कराना है। अभी तक 2800 से अधिक उपभोक्ताओं को फॉर्म दिए जा चुके हैं।
यह है योजना
संबल योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों के लोगों का पंजीयन किया गया है। इन पंजीकृत लोगों को २०० रु प्रतिमाह में बिजली दी जाएगी। वहीं 200 रु. से अधिक राशि आने पर प्रदेश सरकार जमा करेगी। इसी तरह सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल योजना के तहत बीपीएल व अन्त्योदय उपभोक्ता का बिजली बिल माफ किया जाएगा। योजना में उन उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा जिनके यहां कनेक्शन नहीं है।
एक नजर
- घरेलू उपभोक्ता : करीब 80 हजार
- कुल जोन- 09
- पंजीकृत उपभोक्ता : करीब 49 हजार
- किस क्षेत्र में – कितने हितग्राही चिन्हित – क्षेत्र सर्वे चिन्हित – सर्वे टीम
पूर्व – 1600 – 700 – 10
पश्चिम – 1200 – 550 – 08
कुल – 2800 – 1257 – 18
आज यहां लगेंगे शिविर
मक्सी रोड जोन – शांतिनगर, नागेश्वर नगर, कियोस्क किशनपुरा
महाश्वेता जोन- पंचमपुरा
महानंदा जोन- मोतीनगर
छत्री चौक जोन – पिपलीनाका
कार्तिक मेला – कार्तिक मेला झोन कार्यालय
वल्लभ नगर जोन – भेरूगढ खेडापति विनोद मिल की चाल
नई सड़क जोन कार्यालय नई सड़क
नए शहर में आज से ४ घंटे की बिजली कटौती
विद्युत कंपनी ने नए शहर (पूर्व क्षेत्र) में बुधवार से सात दिवसीय विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर के रखरखाव का कार्य शुरू किया है। इसके चलते २१ से २७ जून तक विभिन्न क्षेत्रों में सुबह ८ बजे से दोपहर १२ बजे तक कटौती होगी।
इन क्षेत्रों में होगी कटौती
२१ जून – शीतल कॉलोनी, हरिरामचोबेमार्ग, हनुमान नाका, अंबर, विवेकानंद कॉलोनी, नीलगंगा चौराहा लोटी स्कूल, विष्णुपुरा, धन्नालालकी चाल, सत्यम आपार्टमेंट, शिप्रा होटल ।