- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
24 हजार लीटर दूध में मिला दी टाटरी और नींबू
उज्जैन :- दूध और सब्जियों के दाम बढ़ाने को लेकर 1से 10 जून तक की गई हड़ताल के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह आंदोलन उपद्रव में बदल गया। इंदौर रोड स्थित तपोभूमि के सामने फोरलेन पर उपद्रव कर रहे उपद्रवियों ने सुबह 6 बजे वडोदरा (गुजरात) से सीहोर जा रहे दूध के टैंकर क्रमांक आरजे-१९-जेई-७३८६ को शक्करवासा में रोका और तोडफ़ोड़ कर दिया।उपद्रवियों ने पहले तो टैंकर में मिट्टी डाली और उसके बाद उसमें से करीब १००० लीटर दूध नीचे बहा दिया। इतने पर भी वे नहीं माने और टैंकर पर चढ़कर दूध में टाटरी, नीम और नींबू का रस डाल दिया। इस दौरान उन्होंने टैंकर चालक धर्मेन्द्र और क्लीनर से मारपीट भी की। दोनों अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। सुबह करीब १० जब पुलिस को सूचना मिली तो नीलगंगा टीआई ओपी अहीर सहित नानाखेड़ा थाने से फोर्स पहुंचा। अधिकारियों ने मौका-मुआयना कर टैंकर को अभिरक्षा में लिया।
इंगोरिया से शुरू हुई लूटपाट
टैंकर राजस्थान के किसी व्यवसायी का है। वह वडोदरा से ३१ मई को २४ हजार ५०० लीटर दूध लेकर सीहोर में श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट के मालिक किशन मोदी के यहां जा रहा था। गुरुवार रात इंगोरिया पहुंचने पर उपद्रवियों ने करीब ४ हजार लीटर दूध लूटा और सड़कों पर बहा दिया।
उन्होंने टैंकर के कांच फोड़ते दिए और चालक से मारपीट करते हुए उसका मोबाइल लूट लिया। जब इसकी सूचना किशन मोदी को लगी तो उन्होंने अपने मित्र सोनू मंूदड़ा निवासी इंदौर को घटनास्थल भेजा जिसके बाद सोनू ने इंगोरिया थाने मेें टैंकर खड़ा करवाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने कुछ देर बाद टैंकर को वहां से रवाना कर दिया।
सड़क पर बहाया १ हजार लीटर दूध
टैंकर शुक्रवार सुबह करीब ६ बजे उज्जैन पहुंचा तो शक्करवासा में फिर एक बाद उपद्रवियों ने हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पहले चालक को पीटा और टैंकर पर चढ़ गए। इसके बाद उपद्रवियों ने करीब १ हजार लीटर दूध बहा दिया और उसके बाद टैंकर में नींबू, टाटरी और नीम मिला दिया। सोनू मंूदड़ा ने बताया दूध बर्बाद हो गया है। अब इसे सांची प्लांट ले जाया जा रहा है ताकि वे इसका उपयोग कर सकें। इसके बाद करीब १०.१५ बजे पुलिस की अभिरक्षा में टैंकर को सांची प्लांट के लिए रवाना किया गया। आगे नानाखेड़ा थाने की मोबाइल चल रही थी तो पीछे माधवनगर की।
सांची का दूध ब्लैक में बेचा
दूध की किल्लत के चलते विक्रेताओं ने सांची का दूध ब्लैक में बेचा। एक लीटर दूध पर करीब ६ रुपए एक्स्ट्रा लिए गए। कई दूध विक्रेताओं ने सांची दूध का स्टॉक किया और उसमें पानी मिलकर एक लीटर पर दस रुपए अधिक लेकर बेचा।
चाय के लिए तरसते रहे लोग
शहर में दूध नहीं होने से लोग चाय के लिए तरसते रहे। कई होटलें भी बंद रहीं। कई डेयरियां और संाची पार्लर सुबह से बंद रहे। लोग केतली लेकर डेयरियों पर पहुंचे और दूध की जानकारी लेते रहे लेकिन उन्हें मायूस ही लौटना पड़ा।
सब्जी मंडी में सन्नाटा
किसानों ने गांवों से सब्जियों का विक्रय भी रोक दिया है जिससे सब्जियों का संकट भी उत्पन्न होने लगा है। रोज व्यापारियों और शहरवासियों की चहलकदमी से रोशन मक्सी रोड स्थित सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह सन्नाटा छाया रहा। सब्जी विके्रताओं का कहना था आज सब्जी नहीं आई है। आने वाले दिनों में दिक्कत और बढ़ेगी। साथ ही दाम में भी इजाफा होगा।
शादी वाले घरों में दिक्कत
दूध और सब्जी उत्पादकों की हड़ताल के चलते जिन घरों में शादियां हैं वहां उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल का अभी दूसरा ही दिन है। अभी आठ दिन शेष हैं। दूध और सब्जी का सप्लाय नहीं होने से विवाह समारोह वालों को मुश्किल हो रही है।