- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
285 करोड़ से बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा मॉल:उज्जैन विकास प्राधिकरण बनाएगा, प्रत्येक राज्य में केंद्र सरकार के सहयोग से एक यूनिटी मॉल बनेगा
मध्य प्रदेश का पहला यूनिटी माल उज्जैन में खुलेगा। 285 करोड़ रुपए से बनने वाले प्रदेश के सबसे बड़े मॉल में 36 राज्यों के प्रमुख उत्पाद मिलेंगे। एक जिला-एक उत्पाद को भी यहां प्रदर्शित किया जाएगा। मॉल में होटल से लेकर ऑडिटोरियम और गार्डन भी बनाया जाएगा।
केंद्र सरकार की और से देश के सभी राज्यों में एक माल का निर्माण किया जाएगा। जिसमे देश के सभी राज्यों के उत्पाद की दुकानें होगी। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में होगा मॉल का निर्माण जिसमें एक जिला-एक उत्पाद, जीआइ टैग व हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा। माल का निर्माण 5 एकड़ जमीन पर होगा। निर्माण में केंद्र सरकार 50 करोड़ रुपये की सहायता देगी। जबकि, भूमि राज्य सरकार की होगी। इस दो मंजिला माल में 36 राज्यों के शो-रूम रहेंगे। प्रदेश के 52 जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए भूतल, प्रथम और द्वितीय तल पर दुकानें होंगी। सभागार, खान-पान की दुकान, खेलकूद की गतिविधियों के लिए भी स्थान सुनिश्चित होगा। मॉल में देश भर से महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होटल से लेकर ऑडिटोरियम और गार्डन भी और पार्किंग को बनाया जाएगा।हेरिटेज लुक में बनेगा मॉल –
मॉल का निर्माण उज्जैन विकास प्राधिकरण करेगा-
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश का सबसे बड़ा माल बनेगा इसका निर्माण इम्पीरियल होटल के पास खाली पड़ी जगह पर होगा। प्रत्येक प्रांत में एक मॉल का निर्माण होना है। मध्य प्रदेश में उज्जैन को इसलिए चुना की यहाँ देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। मॉल में 36 राज्यों की दुकानो के साथ साथ बड़ी होटल,बगीचा और अन्य सुविधाजनक इसको बनाया जाएगा। मॉल का लुक हेरिटेज की तरह होगा। फ़िलहाल डीपीआर बनकर तैयार है। जल्द ही इसके टेंडर होने वाले है।
ये सब भी होगा मॉल में-
प्रदेश के 52 जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए भूतल, प्रथम और द्वितीय तल पर दुकानें होंगी। सभागार, खान-पान की दुकान, खेलकूद की गतिविधियों के लिए भी स्थान सुनिश्चित होगा। सरकार ने यूनिटी माल के लिए उज्जैन का चयन यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए किया है।