सावन में सीएम मोहन यादव का खास अंदाज़: शिप्रा में तैरते दिखे डॉ यादव, तैराक भी रह गए पीछे!

उज्जैन लाइव, उज्जैन, श्रुति घुरैया:
शनिवार सुबह उज्जैन में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में शामिल होने के बाद सीधे नरसिंह घाट पहुंचकर शिप्रा नदी में डुबकी लगाई। खास बात यह रही कि सीएम ने घाट पर मौजूद तैराकों को पीछे करते हुए खुद तैरकर नदी की बीच धार तक पहुंचने की इच्छा जाहिर की और वहां तक तैरकर गए।
घाट पर पानी काफी गहरा होने की वजह से सुरक्षाकर्मी पूरी तरह सतर्क थे, लेकिन सीएम ने उनकी चिंता को दरकिनार कर शिप्रा की लहरों में उतरकर गहरे पानी में कई मीटर तक तैराकी की। स्नान के बाद घाट पर ही उन्होंने भगवान शिव का पूजन किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री बनने के बाद यह दूसरा मौका था जब डॉ. मोहन यादव ने शिप्रा में डुबकी लगाई। स्नान उपरांत मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “यह स्थान भगवान नरसिंह के तांडव से जुड़ा हुआ है, मान्यता है कि यहीं उन्होंने अपना रूप धारण किया था।” उन्होंने कहा कि वह हर वर्ष शिप्रा में स्नान करने की कोशिश करते हैं, और यहां तो श्रद्धालु पूरे साल आस्था की डुबकी लगाते रहते हैं।
सीएम ने बताया कि उज्जैन देश का बड़ा धार्मिक पर्यटन केंद्र है। यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिसके लिए माधव सेवा न्यास में श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु नई बिल्डिंग भी बनकर तैयार हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज उज्जैन में ही निषाद राज का राज्य स्तरीय बड़ा कार्यक्रम आयोजित है, और सावन मास में 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में राशि भी डाली जाएगी।
मुख्यमंत्री के इस साहस और आस्था से भरे स्नान ने न केवल सुरक्षा कर्मियों को चौंका दिया बल्कि घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं को भी मंत्रमुग्ध कर दिया।