500 रुपए में तीन महीने तक कर सकेंगे स्वीमिंग

उज्जैन | सोमवार को कोठी रोड स्थित तरणताल का शुभारंभ महापौर मीना जोनवाल व सभापति सोनू गेहलोत ने किया। इस दौरान बताया कि 500 रुपए में तीन महीने तक और 200 रुपए में एक महीने तक स्वीमिंग की जा सकेगी। इसके अलावा 10 रुपए का पंजीयन/कार्ड शुल्क के लगेंगे। बच्चों के लिए स्वीमिंग पुल का मासिक किराया केवल 20 रुपए रखा गया है। शुभारंभ पर महापौर ने तैराकी प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह चौहान का सम्मान कर उन्हें पूरी सावधानी से जनता को स्वीमिंग सिखाने की बात कही। उन्होंने अफसरों को तरणताल के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाने के निर्देश भी दिए।

Leave a Comment