- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
6 केन्द्रों पर हुई उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा
उज्जैन:उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में 9वीं में प्रवेश के लिये शिक्षा मंडल द्वारा प्रदेशभर में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है शहर के 6 केन्द्रों पर परीक्षाएं हुईं, जिसमें भाग लेने के लिये सुबह 9 बजे से विद्यार्थी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे।
उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर के केन्द्राध्यक्ष के.के. थामस ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा केन्द्र माधव नगर में 600 बच्चे परीक्षा देने पहुंच रहे हैं, जबकि शहर के जीवाजीगंज, सराफा कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, विजयाराजे हायर सेकेण्डरी स्कूल, दशहरा मैदान कन्या स्कूल में भी परीक्षा हो रही हैं, जिनमें 300 से 350 बच्चे परीक्षा देने पहुंचे। सहायक केन्द्राध्यक्ष प्रदीप पाराशर के अनुसार उत्कृष्ट में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु कुल 2100 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है जिनकी परीक्षाएं शहर के कुल 6 केन्द्रों पर आयोजित हो रही हैं।
विद्यार्थियों के परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने का समय सुबह 9 बजे रखा गया है, जबकि परीक्षा सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक चलेगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का मेरिट के आधार पर उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों में प्रवेश हेतु चयन होगा।