- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
निरीक्षण: तड़के 4 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे कलेक्टर
भस्मारती में बिना अनुमति घुसे दो को पकड़ा, मातहतों की बैठक ली
महाकाल मंदिर भस्मारती में अनाधिकृत लोग घुसते हैं। यह बात सोमवार तड़के उस समय साबित हो गई जब कलेक्टर शशांक मिश्र ने अचानक निरीक्षण किया। मामले में नाराज कलेक्टर ने मंदिर से जुड़े कर्मचारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
कलेक्टर मिश्र को कई दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि भस्मारती में बिना अनुमति कुछ लोग पंडे-पुजारियों के यजमानों को मंदिर में ले जाते हैं। व्यवस्थाएं बिगडऩे का पता चलने पर सोमवार तड़के करीब 4 बजे कलेक्टर अचानक मंदिर पहुंच गए। यहां उन्होंने लोगों से पूछताछ कर उनकी अनुमति चैक की।
इसी दौरान दो लोगों को अनुमति नहीं होने पर पकड़ा। कलेक्टर मिश्र ने उनका नाम पता नोट करवाने के साथ अगली बार दिखने पर कार्रवाई की चेतावनी दे दी। बाद में उन्होंने 10 बजे मंदिर कर्मचारियों की बैठक लेकर अनाधिकृत लोगों के घुसने नहीं देने के लिए ताकिद किया।
पकड़ाए तो बोले सेवक
कलेक्टर के हत्थे चढ़े युवकों ने खुद को सेवक बताते हुए बचने का प्रयास किया लेकिन कलेक्टर ने उन्हें झिड़क दिया। हालांकि सूत्रों का कहना है कि कुछ पंडे-पुजारी अपने यजमानों की भस्मारती अनुमति तो करवा लेते हैं लेकिन सुबह उनके बैठने और पूजन की व्यवस्था के लिए लोगों को रखे हुए है।ं दोनों युवक भी उनमें से ही थे।
चेतावनी देकर छोड़ दिया
भस्मारती के दौरान दो लोग अनाधिकृत मिले हैं। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया है। कर्मचारियों को भी बैठक लेकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हंै।
– शशांक मिश्र, कलेक्टर