चोट से हुई युवक की मौत, जहर का भी असर

पीएम रिपोर्ट: कार्तिक मेला क्षेत्र की घटना में हत्या का प्रकरण

उज्जैन। कार्तिक मेला क्षेत्र झुग्गी बस्ती के युवक की मौत की वजह अंदरूनी चोट और जहर निकला। पीएम रिपोर्ट के बाद महाकाल पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया लेकिन शनिवार तक आरोपी हाथ नहीं आ सके।

टीआई अरविंद तोमर ने बताया कि कार्तिक मेला प्रांगण झुग्गी निवासी जीवन मोंगिया को शुक्रवार सुबह परिजन जिला अस्पताल ले गए थे। डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित करने पर पत्नी संगीता व साले राजू ने गोवर्धन मोंगिया उसके पुत्र गोविंद व साथी मोहन पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस मौत का संदिग्ध मान पोस्टमार्टम होने का इंतजार कर रही थी।

शाम को मिली रिपोर्ट में मौत इंटरनली खून जमा होने और जहर के लक्षण बताए जाने पर पुलिस ने तीनों पर हत्या का केस दर्ज कर खोजबीन की लेकिन वे फरार हो गए। याद रहे पुलिस ने संगीता पर भी केस दर्ज होने का हवाला देते जीवन को नशे का आदि बताया था। संभावना जताई थी कि सुलोचन खाने से उसकी मौत हो सकती है।

छेडऩे से मना करने पर मार डाला
पानबिहार निवासी संगीता ने बताया एक माह पहले ही काम के लिए आए थे। शादियों में लाइट उठाने का काम करते हैं। गुरुवार को वो बारात में लाइट उठाकर जा रही थी तब गोविंद ने उस पर पैसे लुटाए थे। पता चलने पर जीवन पड़ोस में ही रह रहे गोंविद को समझाने गया था तभी तीनों ने उसे पीटा और अस्पताल नहीं ले जाने दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment