नीलगंगा सरोवर में 13 अखाड़ों का शाही स्नान

उज्जैन:गंगा दशहरे के अवसर पर अल सुबह नीलगंगा सरोवर में 13 अखाड़ों के प्रमुखों द्वारा शाही स्नान किया गया। बड़ी संख्या में नीलगंगा सरोवर पर एकत्रित हुए साधु संतों को देखकर सिंहस्थ की झलक नजर आ रही थी जिससे लोगों में खुशी छा गई। यहां शाम को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
नीलगंगा सरोवर का गहरीकरण करने के बाद बीच में मां गंगा और लक्ष्मीजी की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। गंगा दशहरे के अवसर पर सुबह अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी महाराज, जूना अखाड़ा के महंत हरिगिरी महाराज, साध्वी चेतनागिरी सहित 13 अखाड़ों के प्रमुखों द्वारा स्नान पूजन किया गया। साधु संतों के शाही स्नान को देखने के लिये सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। एक साथ इतनी संख्या में साधुओं की मौजूदगी देखकर लोगों में उत्साह बना रहा। सरोवर के पास बने शिवलिंग आकार के जूना अखाड़ा के आश्रम, अखाड़ा परिषद के कार्यालय और 182 फीट ऊंचे समाधि स्तंभ का लोकर्पण होगा। इसके अलावा यहां भजन संध्या व भंडारे का आयोजन भी रखा गया है।

Leave a Comment