- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
जीआरपी थाना प्रभारी ने वाहन स्टैंड संचालक से मांगा 5 हजार रुपए महीना, नहीं देने पर केस बना दिया
उज्जैन:भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की मिसाल बना जीआरपी थाना एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। थाने के प्रभारी द्वारा वाहन स्टैंड संचालक से 5 हजार रुपए महीना देने की मांग की और दो पहिया वाहन का ठेका नहीं होने के बावजूद दो पुलिसकर्मियों की यहां ड्यूटी लगवाकर वाहन चालकों से रुपए वसूले गये। ठेकेदार ने जब इस प्रकार भ्रष्टाचार करने से इंकार किया गया तो उसके एक कर्मचारी को थाने में बंद कर धारा 151 के तहत कार्रवाई भी कर दी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत रेल मंत्री, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और जीआरपी एसपी से की है।
रेलवे प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म 8 के वाहन स्टेण्ड पर खड़े होने वाले चौपहिया वाहनों से शुल्क वसूलने का ठेका सुशमा सिंह निवासी दिल्ली को दिया है। सुषमा सिंह ने यहां स्टैंड मैनेजर के रूप में रमाशंकर पांडे को रखा गया है। इस वाहन स्टैंड पर दो पहिया वाहन खड़े करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता, लेकिन जीआरपी थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने मैनेजर रमाशंकर पांडे से 5 हजार रुपये प्रतिमाह मांगे।
पांडे ने जब इससे इंकार किया और परेशानी बताई तो टीआई भोजक ने वाहन स्टैंड पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई और दो पहिया वाहन चालकों से ठेकेदार को रुपये वसूलने का दबाव बनाया। मैनेजर रमाशंकर पांडे ने बताया कि पिछले महीने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दो पहिया वाहन चालकों से रुपये वसूले और थाना प्रभारी दिनेश भोजक को दे दिये। दूसरे महीने फिर से टीआई द्वारा रुपयों की मांग की गई, जबकि 5 हजार रुपये की वसूली नहीं हुई थी। टीआई भोजक को रुपये देने से इंकार किया तो उन्होंने स्टेण्ड के कर्मचारी रमाकांत गुप्ता को पकड़ा व बिना किसी जुर्म के 18 घंटों तक थाने में बैठाये रखा। जब गुप्ता को छोडऩे के लिये उनसे निवेदन किया तो टीआई भोजक ने धारा 151 के तहत कार्रवाई कर दी।
दो दिन बीते असर नहीं : रमाशंकर पांडे ने बताया कि शनिवार को उन्होंने रेलमंत्री, सीनियर डीसीएम, रतलाम रेल मंडल के अधिकारियों, रेलवे के शिकायत नंबर 182 सहित जीआरपी एसपी को टीआई द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की शिकायत की लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस मामले में अक्षरविश्व द्वारा टीआई दिनेश भोजक से उनके मोबाइल नं. ७०४९१-५००५७ पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जबकि आरपीएफ टीआई द्वारकाधीश से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार की शिकायत ट्वीटर पर भी है। मैं छुट्टी पर हूं कल ज्वाइनिंग के बाद जांच दी जाती है तो देखूंगा।