मैरीज ब्यूरो संचालक ने कुंआरों को शादी का झांसा देकर लाखों रु.ठगे

उज्जैन। दवा बाजार में मैरीज ब्यूरो संचालित करने वाले दशरथ नामक व्यक्ति ने दो दर्जन से अधिक लोगों को शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगे और फरार हो गया। नीलगंगा पुलिस ने बताया कि आत्माराम पिता भेरूलाल बागरी 20 वर्ष निवासी सलसलाई शाजापुर की रिपोर्ट पर मैरीज ब्यूरो संचालक दशरथ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और कर्मचारी भरत खण्डेलवाल को गिरफ्तार किया है। दशरथ विज्ञापन के माध्यम से लोगों शादी कराने का झांसा देकर 11 हजार रुपये लेता था और अपने यहां काम करने वाली लड़कियों से मेलमिलाप के बाद लड़के को रिजेक्ट कर दिया जाता था।

Leave a Comment