- सख्त कार्रवाई से चर्चा में आई बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, रिश्वत लेने वाले क्लर्क को बनाया चपरासी; पूरे देश में छाई चर्चा
- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
तरणताल चौराहे के आगे तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक घायल
उज्जैन:सुबह देवास रोड तरणताल चौराहे के आगे तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के अगले पहिये टूटकर बिखर गये और ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका निजी अस्पताल में उपचार जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक मोबाइल पर बात करते हुए तेज गति से कार चला रहा था उसी दौरान संतुलन बिगड़ा और दुर्घटना हुई।
कार क्रमांक एमपी 13 सीए 3172 देवासरोड़ ऋषिनगर तरफ से मुंगी तिराहे की तरफ तेज रफ्तार से जा रही थी उसी दौरान ड्रायवर का कार के स्टेयरिंग से संतुलन बिगड़ा और कार रोड डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले पहिये एक्सेल टूटकर बिखर गये और कार पलटी खा गई। दुर्घटना में नितीश कुमार जैन निवासी दशहरा मैदान के सिर में गंभीर चोंटे आईं। पुलिस व राहगीरों ने कार को सीधा करने के बाद घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और ड्रायवर मोबाइल पर बात करते हुए कार चला रहा था उसी दौरान संतुलन बिगडऩे से दुर्घटना हुई।
कार चालक ने बाइक में मारी टक्कर, युवक गंभीर
बीती शाम अमृतलाल पिता मोतीराम 30 वर्ष निवासी जवासिया अपनी बाइक पर सवार होकर लालपुल होते हुए उज्जैन आ रहा था उसी दौरान म.प्र. शासन लिखी कार क्रमांक एमपी 09 सीएक्स 5943 के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में अमृतलाल के सिर में गंभीर चोंट आई जबकि उसका एक पैर भी टूट गया। नीलगंगा पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।