- सिंहस्थ 2028 की तैयारी में उज्जैन: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक 15 मीटर चौड़ा होगा मार्ग, यातायात सुविधा में होगा सुधार!
- 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी: उज्जैन में जश्न का माहौल, ढोल की थाप और आतिशबाजी के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने किया CM के फैसले का स्वागत
- उज्जैन में बेखौफ चोरों का कारनामा, घर से 3 मिनट में 2 लाख की बाइक चुराई; सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की चतुराई
- भस्म आरती: बिलपत्र चंद्र से बाबा महाकाल का किया गया राजा स्वरूप श्रृंगार!
- Scholarship की देरी! उज्जैन के नाराज SC-ST छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, टॉवर चौक पर दिया धरना; कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
इंदौर रोड फोरलेन पर रात में वाहनों को चैक करते नानाखेड़ा टीआई।
इंदौर रोड पर उज्जैन के परिवार से लूट करने में कंजर गिरोह पर शक
इंदौर और उज्जैन पुलिस का दावा- हाईवे पर अगली वारदात नहीं होने देंगे, पेट्रोलिंग बढ़ाई
इंदौर रोड फोरलेन पर रात में वाहनों को चैक करते नानाखेड़ा टीआई।
हाईवे पर तीन पेट्रोलिंग पार्टी आैर लगाई- केवरे
सीएसपी ऋतु केवरे ने बताया इंदौर क्षेत्र की घटना है लेकिन बदमाश उज्जैन एरिया में भी वारदात को आ सकते हैं। इसी को देखते हुए पुलिस लाइन से बल लेकर अतिरिक्त बल लेकर तीन मोबाइल पार्टी पेट्रोलिंग को तैनात कर दी। पंथपिपलई पर फिक्स चैकिंग पाइंट लगा दिया है। मैं खुद भी रात में हाईवे पर घूम कर नजर रख रही हूं। बदमाश कंजर ही है और देवास से गांवाें के रास्ते आए थे। वे निनौरा की तरफ आते हैं तो धरपकड़ की जाएगी।
बदमाशों की टॉवर लोकेशन पता की जा रही- परमार
सांवेर सीएसपी मानसिंह परमार ने बताया कि सांवेर थाना क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। डायल 100 की टीम भी अलर्ट है। थाने की मोबाइल पार्टी रात में हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रही है। बदमाश अगली वारदात नहीं कर पाएंगे। उनके मोबाइल की टावर लोकेशन भी पता की जा रही है।