- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में संदिग्ध बैग मिला
उज्जैन। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के साथ ही देश में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिये गये हैं। इसी के चलते सुबह भोपाल से उज्जैन आने वाली पैसेंजर ट्रेन में सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों की शिकायत पर एक बैग की तलाशी के दौरान संदिग्ध हालत में बरामद किया। इसी ट्रेन की उज्जैन में आरपीएफ और बीडीडीएस ने चैकिंग की।
आरपीएफ की सूचना पर बीडीडीएस टीम के दिनेश यादव, महेन्द्र शर्मा और विक्रम परमार, डॉग जेक प्रभारी बनवारीलाल उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां डॉग स्क्वाड, आरपीएफ अधिकारियों के साथ प्लेटफार्मों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि सुबह भोपाल से उज्जैन आने वाली पैसेंजर ट्रेन में संदिग्ध बैग होने की सूचना पर बैरागढ़ में रोका गया था। बैग में संदिग्ध वस्तु रखी थी जिसमें से टिक-टिक की आवाज आ रही थीं।
बैरागढ़ में सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध बैग बरामद करते हुए उज्जैन के लिये ट्रेन को रवाना कर दिया था, लेकिन सतर्कता और सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ की सूचना पर बीडीडीएस, डॉग स्क्वॉड और पुलिस की टीम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर भोपाल से उज्जैन पहुंची पैसेंजर ट्रेन की सघन चैकिंग की। इसके अलावा बीडीडीएस की टीम ने प्लेटफार्मों पर भी चैकिंग अभियान चलाया। उल्लेखनीय है कि कल जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद देश भर की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया है और इसी के चलते ट्रेनों में भी चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।