सराफा पर भारी पड़ रहा सोना-चांदी में उछाल

उज्जैन|सोना-चांदी के उछाल वाले भाव सराफा पर भारी पड़ रहे हैं। चार दिन पहले 34500 के भाव सोने के आभूषण बनाने के ऑर्डर अग्रिम राशि के साथ देने वाले ग्राहकों को आखिर किस रेट पर अाभूषण बनाने का करार करें। सोना-चांदी में तेजी आने से कोई बेचने वाला भी नहीं आ रहा है। 40000 रुपए सोना और 50 हजार रुपए चांदी के भाव होने की संभावना बताने से भी पीछे नहीं हट रहे। सराफा कारोबारी भारी तेजी-मंदी में व्यापार शून्य बता रहे हैं। भारत में राखी से त्योहारों की बड़ी शुरुआत मानी जाती है। सोना-चांदी पर ग्राहकों का आकर्षण ज्यादा होने से इसके भाव खास चर्चा में बन गए हैं। गुरुवार को सोना 36500 और चांदी 42200 रुपए के भाव पर रही।

Leave a Comment