- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
शिप्रा के छोटे पुल से 6 फीट ऊपर बह रहा पानी
तीन दिनों से लगी भादौ की झड़ी पिछले 24 घंटों से भी जारी रही। नतीजा यह निकला कि संभाग भर में लगातार हो रही बारिश के कारण मानसून काल में शिप्रा नदी का छोटा पुल 7 बार डूब गया। सुबह छोटे पुल से 6 फीट ऊपर पानी बह रहा था। लगातार बारिश से आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है, जबकि भोपाल मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम प्रेक्षक दीपक गुप्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में &4 मिमी बारिश दर्ज हुई है जबकि मानसून सीजन में अब तक कुल 85 मिमी बारिश हो चुकी है। तापमान अधिकतम 25 डि.से. और न्यूनतम 22 डि.से. दर्ज हुआ है।
मौसम विभाग भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी म.प्र. पर अब भी घने बादल छाये हुए हैं। यह सिस्टम राजस्थान के जैसलमेर से कोटा, गुना, उमरिया, कोरबा छत्तीसगढ़ तक सक्रिय है और दोनों रायों में बने सिस्टम के दबाव के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश का क्रम बना हुआ है जो अगले 24 घंटों तक जारी रहेगा। इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है।
पूरा प्रदेश ही तरबतर
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में नार्मल या उससे ऊपर बारिश दर्ज हो चुकी है। प्रदेश मानसून से तरबतर हो चुका है, लेकिन सीधी, बालाघाट और शहडोल जिलों में अब तक औसत से कम बारिश दर्ज हुई है।
स्कूली बचे हुए परेशान
सुबह बारिश के कारण स्कूल जाने में बच्चो को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकांश शासकीय स्कूल मैदानों में छत से पानी टपकने और मैदान में पानी भर जाने के कारण बच्चो की पढ़ाई में परेशानी भी हुई। शहर की प्रमुख सड़कों पर गड्ढे उभरने के साथ गिट्टी चूरी फैली पड़ी है, जबकि निचली कॉलोनियों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।