राजेन्द्र सूरि ज्ञान मंदिर में मना महावीर स्वामी का जन्मोत्सव

राजेन्द्र सूरि ज्ञान मंदिर में मना महावीर स्वामी का जन्मोत्सव

उज्जैन | राजेन्द्र सूरि ज्ञान मंदिर नयापुरा में त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के तत्वावधान में पर्युषण पर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव शनिवार को साध्वी व भव्य सेठ, मीत दोशी, समकीत दोशी की उपस्थिति में मनाया। प्रचार मंत्री राजेन्द्र पगारिया व राजेंद्र पटवा ने बताया इस अवसर पर संघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, सुशील गिरिया, राजमल चत्तर, कपिल सकलेचा उपस्थित थे।

Leave a Comment