बीती रात महाकाल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मचाया गदर

उज्जैन:बीती रात महाकाल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने आतंक मचाते हुए एक तीर्थ यात्री बस समेत चार कारों के कांच फोड़ दिए। वहीं दो बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। बाइक क्षतिग्रस्त करने का मामला तो महाकाल थाना पहुंचा है लेकिन यात्री बस को उज्जैन लेकर आने वाले चालक-परिचालक ने आज दोपहर तक पुलिस थाने पर शिकायत नहीं की। हालांकि वाहन में तोडफ़ोड़़ की जानकारी कल रात को ही पुलिस तक पहुंच चुकी थी लेकिन पुलिस आज सुबह तक रिपोर्ट दर्ज कराने का इंतजार कर रही थी।

रूद्रसागर क्षेत्र में मोरबी गुजरात से चालीस सीटर तीर्थ दर्शन यात्रियों की बस क्रमांक जीजे ०३-ए-डब्ल्यू ९९०४ को लेकर कल शाम उज्जैन पहुंचे बस परिचालक चंद्रसिंह ने बताया कि देव-दर्शन कर बस के यात्री तो कल रात को ही समीप स्थित धर्मशाला में विश्राम के लिए पहुंच गये थे। वह बस के कैबिन और चालक पीछे की तरफ सो रहे थे।

चंंद्रसिंह ने बताया कि कल रात करीब दो-ढाई बजे तीन से चार युवक आये और बस के कांच फोड़कर भाग गये। कांच फोडऩे की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के हल्ले से उसकी नींद तो खुल गई थी लेकिन दशहत के कारण वह चुपचाप सोया रहा। यह तो गनीमत रही कि भगवान महाकाल की कृपा से उसे किसी तरह से चोंट नहीं पहुंची। उसका यह भी कहना था कि वह आज दोपहर में इंदौर पहुंचकर बस में नया कांच लगवाएगा। उसने पुलिस तक पहुंचने की बात से इनकार कर दिया। उसने करीब तीस हजार रुपए का नुकसान होने की जानकारी दी है।

पानदरीबा क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाले नगर निगम कर्मचारी अजय विपट की घर के बाहर रखी वैगनआर कार के कांच फोड़ दिए। श्री विपट ने बताया कि उनका मकान बन रहा है, इसलिए वे अभी पानदरीबा में किराये के मकान में रह रहे है। घर के बाहर उनकी कार क्रमांक एमपी १३ सीसी ०६८३ खड़ी की थी। कांच के कार व अन्य हिस्से क्षतिग्रस्त करने की घटना बीती रात करीब 2 बजे के लगभग बताई गई है।

आज सुबह श्री विपट ने महाकाल थाना पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विपट के सामने रहने वाले नरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि करीब चार-पांच युवकों ने रात को हो हल्ला कर गुजरते हुए कांच फोडऩे की घटना को अंजाम दिया। आवाज सुनकर वे और अन्य लोग घर से बाहर भी निकले थे लेकिन तब तक बदमाश जा चुके थे। इसी तरह रूद्र सागर हरसिद्धि घाटी परिक्षेत्र में भी एक क्षतिग्रस्त मारूति १०० एमपी ०४ एचसी ३३५१ रखी हुई है। इसके मालिक की जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सकी थी। इसी तरह महाकाल थाना क्षेत्र में भी दो बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था में रखी गई है। मामले की छानबीन थाना पुलिस ने करने की जानकारी दी है।

Leave a Comment