- धार्मिक नियमों की उड़ाई धज्जियाँ! महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा चूक: युवक ने बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश किया, शिवलिंग को किया नमन...
- भस्म आरती: भांग, ड्राईफ्रूट, चंदन, आभूषण और फूल अर्पित कर बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में राहगीरी उत्सव ने सबको जोड़ा, योग से लेकर नृत्य तक, हर किसी ने किया दिल से योगदान!
- भस्म आरती: महाकाल की नगरी में गूंजी जयघोष, कृष्ण पंचमी पर श्री कृष्ण स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य दर्शन
- उज्जैन में बैंक अफसर के घर छापा: EOW ने बरामद की 5 करोड़ की संपत्ति, 8 लाख कैश और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले!
कार छोड़ो और फटफटी से घूमों
उज्जैन | अब तक कारों में बैठकर शहर की स्वच्छता में लगे नगर निगम अधिकारियों को अब इस कार्य में दो पहिया वाहनों का उपयोग करने का कहा गया है। नगर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी निगम की कारों से उतर कर अपनी बाइक से सड़क, गली, मोहल्लों के निरीक्षण पर निकलें और गंदगी व पॉलीथिन के विरुद्ध जन जागरण में अपनी भूमिका निभाएं। कार की तुलना में दो पहिया वाहन से जमीनी कार्य अधिक बेहतर होता है। कार्य की इस व्यवहारिकता को समझते हुए निगमायुक्त पाल ने निगम अधिकारियों को भी कार छोड़ बाइक का उपयोग अधिक करने और इससे ही गली-मोहल्लों का भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, आम नागरिकों में गंदगी से नफरत और सफाई से प्रेम की भावना का संचार करने के लिए जरूरी है कि स्वच्छता को आंदोलन के रूप में जन-जन के जीवन का हिस्सा बनाया जाए। इसी तारतम्य में निगम अधिकारी कार की बजाए बाइक उपयोग करें और शहर के व्यापारी व आमजनों तक स्वच्छता का संदेश लेकर पहुंचें।
जुर्माना ही नही, अब सम्मान करेगा निगम
गंदगी व पॉलीथिन का उपयोग करने वालों के खिलाफ नगर निगम जुर्माने की कार्रवाई तो कर ही रहा है, स्वच्छता रखने वालों का अब सम्मान भी करेगा। निगमायुक्त ने एेसे व्यापारी, ठेला चालक, आम नागरिक जो गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करते व पॉलीथिन का उपयोग नहीं करते हुए स्वच्छता अभियान में सहयोग कर रहे हैं, उनका मौके पर ही सार्वजनिक रूप से सम्मान किया जाए। रविवार को निगम अपर आयुक्त मनोज पाठक के नेतृत्व में उपायुक्त संजेश गुप्ता, योगेन्द्र पटेल और भविष्य खोबरागड़े आदि ने टॉवर चौक पर श्री राधा कृष्ण फलाहारी खिचड़ी व अन्य स्थानों पर एेसे व्यापारियों का सम्मान किया।
आज चार स्थानों पर लगेगा निगम का शिविर
नगर सरकार आपके द्वार अभियान अंतर्गत सोमवार को चार स्थानों पर नगर निगम द्वारा शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर वार्ड क्रमांक-13 कम्युनिटी हॉल पत्ती बाजार, वार्ड -21 पानदरीबा स्कूल राजाभाऊ महाकाल मार्ग, वार्ड – 31 महाराज वाडा-2 स्कूल मैदान, वार्ड-54 पंचक्रोशी मार्ग चौराहा जनता टेन्ट हाउस के सामने, नागझिरी में शिविर आयोजित होंगे। रविवार को अवकाश के चलते एक ही स्थान वार्ड क्रमांक 12 राजपुत धर्मशाला में शिविर आयोजित किया गया था।