कुपोषण दूर करने हेतु लगाये हाइब्रिड सुरजना पौधे

महिला बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिये सुरजने के पौधों का रोपण किया गया है। ये हाइब्रिड सुरजना है, जिसमें पोषण मात्रा अपेक्षाकृत ज्यादा होती है। अभी ये पौधे नर्सरी अवस्था में हैं, थोड़े बड़े होने के पश्चात इन्हें उन घरों पर रोपित करवाया जायेगा, जहां कुपोषित बच्चे हैं।

जिले में ऐसे कुपोषित बच्चों का सर्वेक्षण कर लिया गया है। सहायक संचालक एकीकृत बाल विकास सेवा राजीव गुप्ता ने बताया कि जिले में अतिकुपोषित बच्चों की संख्या लगभग 1300 के आसपास है। इन अतिकुपोषित बच्चों के घरों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सुरजना पौधों को रोपित करवाया जायेगा। सुरजना के हाइब्रिड पौधे मात्र छह माह की अवस्था में फल देना शुरू कर देते हैं। कुपोषण दूर करने में सुरजना अत्यन्त मददगार होता है।

Leave a Comment