- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
अनफिट वाहन बंद हो…आरटीओ मौत से खेलना बंद करो…
उज्जैन:पिछले दिनों इंदौर रोड़ पर बस की दुर्घटना में दो पटवारियों की मौत और शहर की सड़कों पर प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं के विरोध में सर्व समाज द्वारा कोठी रोड से रैली निकालकर कलेक्टर को दुर्घटना रहित उज्जैन बनाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
सर्व समाज के सैकड़ों लोग सुबह 10.30 बजे कोठी रोड स्थित तरणताल पर एकत्रित हुए। इनके हाथों में शहर की सड़कें दुर्घटना रहित हों, आरटीओ मौत से खेलना बंद करो, अनफिट बसों के परमिट निरस्त करें जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां थीं। समाजजन सड़कों पर प्रतिदिन होने वाली वाहन दुर्घटनाओं के विरोध में नारे भी लगा रहे थे।
पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों तपोभूमि चौराहे पर इंदौर तरफ से आने वाली बस ने दो पटवारियों की बाइक में जोरदार टक्कर मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था जबकि संबंधित थाना पुलिस ने मामूली दुर्घटनाओं की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर ड्रायवर को थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया। यह कोई एक मामला नहीं जब दुर्घटना के बाद इस प्रकार की कार्रवाई हुई हो।
अधिकारी नहीं करते ठोस कार्रवाई
उज्जैन-इंदौर ही नहीं शहर से अन्य मार्गों की ओर जाने वाली बसों के ड्रायवर अंधाधुंध और तेजगति से अपने वाहन चलाकर प्रतिदिन दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन आरटीओ, यातायात पुलिस या प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ऐसे बस चालकों और उनके मालिकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। इसी के विरोध में तरणताल से रैली निकालकर कलेक्टर को उज्जैन शहर को दुर्घटना रहित बनाने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया है।