परिवहन विभाग चलायेगा स्वच्छता अभियान

गांधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय उज्जैन एवं नानाखेड़ा बस स्टेण्ड परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जायेगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया ने बताया कि 02 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में सफाई की जायेगी। तत्पश्चात नानाखेड़ा बस स्टेण्ड परिसर में उपस्थित होकर सफाई अभियान चलाया जायेगा।

इस कार्य में कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ शहर के जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक तथा यातायात सलाहकार सम्मिलित होंगे। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान प्रदान करें।

Leave a Comment