- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
जनसुनवाई में लगभग डेढ़ सौ आवेदनों के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये गये
मंगलवार को बृहस्पति भवन सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। लगभग डेढ़ सौ आवेदनों के निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। अपर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, अवधेश शर्मा तथा संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दुबे ने आवेदनों पर विचार करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश जारी किये।
जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम सम्मिलित करवाने के लिये आये आवेदनों की जांच के लिये आवेदक से सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम को निर्देश दिये गये। आवास के लिये आये आवेदन जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ द्वारा प्राप्त किये जाकर उनको निराकरण के लिये अग्रेषित किया गया। उज्जैन के मनोहरराव सांवरकर द्वारा आवेदन में बताया गया कि आजाद प्रिंटिंग प्रेस द्वारा उसको नौकरी से बाहर करते हुए वेतन नहीं दिया गया है। इस प्रकरण में श्रम विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
उज्जैन की फीरोजबी ने बीपीएल राशन कार्ड की मांग की, सामाजिक न्याय विभाग को आवश्यक जांच-पड़ताल एवं कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम भावरी के राजेश ने शासकीय भूमि पर शौचालय निर्माण की अनुमति की मांग की। उनको अपनी निजी भूमि पर ही शौचालय निर्माण की समझाईश दी गई। उज्जैन के भूपेन्द्र सोनी ने बताया कि सिंहस्थ में उनके पांडाल को नुकसान पहुंचा, इसका मुआवजा नहीं मिला। एसडीएम उज्जैन को इस प्रकरण में जांच-पड़ताल कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।