- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
सांगते की गिरफ्तारी का मामला गरमाया, मैदान में उतरी बीजेपी
Ujjain News: बीजेपी नेता योगेश सांगते की गिरफ्तारी का मामला अब गरमाने लगा है, गुरुवार को बीजेपी और वाल्मीकि समाज ने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया
उज्जैन, बीजेपी नेता योगेश सांगते की गिरफ्तारी का मामला अब गरमाने लगा है, गुरुवार को बीजेपी और वाल्मीकि समाज ने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया। पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर प्रदर्शन से बात नहीं बनते देख कार्यकर्ता फ्रीगंज ब्रिज एवं चामुंडा माता मंदिर चोराहे पर भी प्रदर्शन किया। इस मामले में पार्षद संजय कोरट व् उज्जैन सफाईकर्मी कामगार संघ ने बताया की योगेश सांगते पर हुई रासुका की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए 31 जनवरी को संपूर्ण उज्जैन शहर में सफाई व्यवस्था बंद रहेगी, फिर भी अगर सांगते को रिहा नहीं किया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा सकती है। मामले में पहले समग्र समाज ने आपत्ति ली, साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते बीजेपी भी मैदान में उतर गई है।
विवादित बयानों से सुर्खियों में आए सांगते
महाकालेश्वर मंदिर में विवादित बयानों से सुर्खियों में आए योगेश सांगते की पुलिस ने जब कुंडली खंगाली तो वह फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड निकला.. उसने एक दो नहीं बल्कि कई फर्जीवाडे किए हैं .. जिसे लेकर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है.. इस पूरे मामले में योगेश का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां और उसे सपोर्ट करने वाले लोग पीछे भी हट सकते हैं।
अशांति फैलाने की धमकी
गौरतलब है कि उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से अशांति फैलाने की धमकी देने के मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता योगेश सांगते को पुलिस ने गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया। इसके बाद योगेश का अपराधिक रिकॉर्ड देखते हुए उसे राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरुद्ध करते हुए रीवा जेल भेज दिया गया । इस पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी सड़क पर आ गई। भाजपा के नेताओं का आरोप है कि कमलनाथ सरकार भाजपाइयों को टारगेट कर रही है। इस पूरे मामले में जब पुलिस ने अपनी ओर से सफाई दी तो भाजपाई मानने को तैयार नहीं हुए । इसके बाद पुलिस ने योगेश जानते की पूरी कुंडली खंगाल दी। जब योगेश की कुंडली खंगाली गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।