इस साल तरणताल के ये हाल

नए शहर के स्वीमिंग पूल में इस गर्मी नहीं होगी छपाक, सालभर से कुछ नहीं किया, गर्मी आने लगी तो स्वीमिंग पूल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की

उज्जैन. नए शहर (फ्रीगंज) में नगर निगम के स्वीमिंग पूल में इस गर्मी छपाक नहीं हो पाएगी। वजह है कि निगम इस पूल को तोड़कर नया पूल बनाने जा रहा है। इसके लिए एक-दो दिन में स्वीमिंग पूल के लिए दो करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी किया जाएगा। सवाल यह है कि पिछली गर्मी के बाद से ही बंद पड़े स्वीमिंग पूल को तोड़कर नया बनाने की कवायद निगम अधिकारियों ने नहीं की। वहीं अब जब गर्मी का मौसम आया तो निगम के इसके निर्माण के टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने की याद आई। ऐसे में फ्रीगंज क्षेत्र के लोगों को स्वीमिंग पूल का आनंद लेना है तो अब पुराने शहर में बने नए पूल में आना होगा।

स्वीमिंग पूल के नए निर्माण के चलते बीते महीनों में बिल्कुल भी देखरेख नहीं की गई। स्वीमिंग पूल से जुड़े निगम कर्मचारी व तैराक बता रहे हैं कि निगम इसका संधारण कर इस गर्मी में तैरने की सुविधा दे सकता था। गर्मी के बाद निर्माण के टेंडर जारी कर सकते थे। अधिकारियों ने इस ओर दिलचस्पी नहीं ली, जबकि अमूमन हर वर्ष स्वीमिंग पूल चालू होने से पहला इसका रखरखाव कर शुरू किया जाता रहा है। पिछले वर्ष गर्मी में यह चालू था।

 

स्वीमिंग पूल व दर्शक दीर्घा टूटेगी

निगम के उपयंत्री व स्वीमिंग पूल प्रभारी मनोज राजवानी ने बताया कि पूरे स्वीमिंग पूल को ही तोड़कर नया बनाया जाएगा। यहां स्वीमिंग पूल, दर्शक दीर्घा टूटेगी। हालांकि योग भवन प्रेस क्लब भवन की बिल्डिंग नई होने से यथावत रहेगी। अगले एक-दो दिन में टेंडर जारी हो जाएंगे। अप्रैल से काम शुरू होगा। उम्मीद है कि अगले गर्मी तक यह बनकर तैयार हो जाए।

 

खेल विभाग भी शुरू नहीं कर सका स्वीमिंग पूल

महानंदा नगर में उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा बनाया गया स्वीमिंग पूल भी बंद पड़ा हुआ है। प्राधिकरण ने इस स्वीमिंग पूल को ख्ेाल विभाग को सौंपा था लेकिन विभाग इसे चालू नहीं कर पाया। ऐसे में नए शहर के लोगों को स्वीमिंग पूल की सुविधा एक तरह से नहीं मिलेगी।

Leave a Comment