महाकाल को शेयर दान बैंक ऑफ इंडिया की महाकाल ब्रांच में होंगे

अब देश व दुनियाभर के श्रद्धालु ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल को बैंक ऑफ इंडिया की महाकाल ब्रांच में शेयर दान कर सकेंगे। मंदिर प्रबंध समिति ने मप्र सरकार के निर्देश पर बैंक में अपना डीमेट अकाउंट खुलवा लिया है।

मंदिर में अब तक श्रद्धालुओं के लिए काउंटरों पर रसीद कटाकर नकद राशि दान करने, बैंक के सेविंग अकाउंट में, मशीन पर एटीएम कार्ड स्वैप कर ऑनलाइन दान करने की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन डीमेट अकाउंट नहीं होने के कारण श्रद्धालु ऑनलाइन शेयर दान नहीं कर सकते थे। तिरुपति बालाजी, शिर्डी के सांई बाबा सहित देश के अन्य ख्यात मंदिरों में तर्ज पर मप्र के धर्मस्व मंत्रालय ने महाकाल सहित प्रदेश के बड़े मंदिरों को पत्र लिखकर डीमेट अकाउंट खुलवाने के निर्देश दिए थे।

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के बाद उज्जैन के महाकाल मंदिर ने भी डीमेट अकाउंट खुलवा लिया। बैंक ऑफ इंडिया की महाकाल ब्रांच के मैनेजर आरएस चौहान ने बताया कलेक्टर संकेत भोंडवे की स्वीकृति के बाद महाकाल ब्रांच में अकाउंट खुल गया है। मुंबई से एक हफ्ते के अंदर डीमेट अकाउंट नंबर आ जाएंगे। नंबर आते ही श्रद्धालु इसका उपयोग ऑनलाइन शेयर दान के लिए कर सकेंगे।
ऐसे खुला महाकाल ब्रांच में अकाउंट

पहले समिति ने डीमेट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया के संबंध में बैंक ऑफ इंडिया को पत्र लिखा था। बैंक ने सेठीनगर स्थित ब्रांच में मंदिर का डीमेट अकाउंट खोलने की तैयारी कर ली थी। लेकिन सिंहस्थ के दौरान महाकाल मंदिर क्षेत्र में बैंक की नई महाकाल ब्रांच खुली तो पूर्व प्रशासक आरपी तिवारी ने मंदिर का सेविंग अकाउंट सेठीनगर से महाकाल ब्रांच ट्रांसफर करा लिया था। डीमेट अकाउंट के लिए सेविंग अकाउंट जरूरी है। इसलिए अब डीमेट अकाउंट महाकाल ब्रांच में खोला गया।

Leave a Comment