मप्र में कोरोना से उज्जैन में हुई पहली मौत, कलेक्टर ने बढ़ाई सतर्कता

Ujjain News: – सीएए व एनसीआर के धरने में भी हुई थी यह महिला शामिल

कोराना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वाली महिला मप्र के उज्जैन की रहने वाली है। यह महिला पिछले दिनों बेगमबाग में सीएए व एनसीआर को लेकर चल रहे धरने प्रदर्शन में भी शामिल हुई थी। क्षेत्र की अन्य महिलाओं के साथ दो-तीन बार प्रदर्शन में गई थी।

महिला के दामाद ने बताया कि वह दो दिन पहले तक अच्छी थी, अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई। उन्हें चेरिटेबल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें इंदौर एमवाय में भर्ती कराया गया। परिजन को खुद विश्वास नहीं हो रहा है कि वे कैसे संक्रमित हो गई। पिछले डेढ़ महीने से वह शहर से कहीं बाहर भी नहीं गई। उनके पति की केडी गेट पर फ्रूट्स की दुकान है और पूरा परिवार यही काम संभालता है। परिजनों का कहना हो सकता है घर पर कोई व्यक्ति आया हो, जिससे वे संक्रमित हो गई। महिला के परिवार में पति, तीन लड़के व पांच लड़कियां के साथ पोते भी रहते हैं। महिला 2010 में हज करके आई थी।

 

इंदौर के एमवाय में थी भर्ती

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुसुइया गवली ने बताया कि जानसापुरा निवासी महिला को पहले उज्जैन के चैरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। उन्हें केवल एक दिन ही सर्दी खांसी की बीमारी होना बताया गया। उसी दिन उनको माधवनगर अस्पताल शिफ्ट कर लिया गया तथा माधवनगर अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान कोरोना के लक्षण पाए जाने पर इंदौर एमवाय अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। उनकी आयु 65 वर्ष थी तथा वे न तो विदेश गई थीं न हीं उनके किसी परिजन की विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री है।

 

कलेक्टर ने घर में रहने की अपील की

उज्जैन में पहली मौत के बाद कलेक्टर शशांक मिश्र ने वह पूरा क्षेत्र जहां वे रहती थीं, अलर्ट कर दिया। साथ ही आमजन से अनुरोध किया है कि वे अपने घरों में रहें। कोरोना वायरस से उज्जैन में पहली मौत हो गई है, इसलिए सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सकों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन के निर्देश दिए गए हैं, तो वह इसका अनिवार्य रूप से पालन करें तथा घर में अलग कमरे में ऑइसोलेशन में रहें। उन्होंने कहा है कि सामान्य सर्दी-खांसी के मरीज घबराएं नहीं और अपने-अपने घर में रहकर ऑइसोलेशन मेंटेन करें। लोग यदि बहुत जरूरी काम से बाहर निकलते हैं, तो हैंड वॉश व मास्क का उपयोग करें। कलेक्टर ने कोरोना वायरस से लड़ाई में सभी से सहयोग का आह्वान किया है तथा कहा है कि वे शासन-प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। घबराए नहीं, घर में सुरक्षित रहें। सर्दी-खांसी के मरीज हैं, तो तुरंत 104 पर कॉल करें, अस्पताल की ओपीडी में न आएं ओपीडी प्रतिबंधित कर दी गई है।

 

Leave a Comment