- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
अंबर कॉलोनी निवासी मृतक संतोष वर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई
उज्जैन 30 मार्च ।उज्जैन की अम्बर कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय संतोष वर्मा की विगत 3 दिन पूर्व माधवनगर अस्पताल में मृत्यु हो गई थी ।
कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उक्त व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच में भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । संतोष वर्मा बीमार पड़ने के 5 दिन पूर्व नीमच गए थे तथा यहां राजस्थान के लोगों के साथ पार्टी में संपर्क में आये ,लौटते ही उन्हें सर्दी खांसी बुखार हो गया था ।
कोरोना के लक्षण आने के बाद माधव नगर अस्पताल में भर्ती हुए थे जंहा उनकी मृत्यु हो गई ।इस तरह उज्जैन में अब तक कुल 5 व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले है , इनमें से राबिया बी एवं संतोष वर्मा की मृत्यु हो गई है । प्रशासन के निर्देश पर अंबर कॉलोनी को सील कर सर्वे का कार्य किया जा रहा है । क्षेत्र के रहवासीयो से अपील की गई है कि वे अपने अपने घरों में रहें तथा कोरना के लक्षण पाए जाने पर कंट्रोल रूम पर (181 एवं 104) सूचना दें।