- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
आज से गैस सिलिंडर 209 रु सस्ता
गिरावट इतनी की अब सब्सिडी नही देना पड़ेगी सरकार को
उज्जैन। घरेलू गैस के भाव मे अभूतपूर्व गिरावट आज से हुई है। अप्रेल में रु 799 में मिलने वाला सिलिंडर मई माह में रु 590 में मिलेगा मतलब रु 209 कम।
कोरोना संकट के चलते मांग में गिरावट के परिणामस्वरूप कच्चे तेल के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में औंधे मुंह गिरे हुए है। इसी कारण घरेलू एलपीजी रेट में इतनी कमी हुई है जो जानकारों के मुताबित अब तक कि एक बार मे हुए सबसे बड़ी गिरावट है।
भारी गिरावट का परिणाम यह हुआ है है गेर सब्सिडी सिलिंडर के रेट गत माह के सब्सिडी वाले सिलिंडर के भाव से भी नीचे आ गए।
लिहाजा इस माह सरकार को गैस पर सब्सिडी नही देना पड़ेगी।
उपभोक्ताओं के खाते में इस माह खरीदे गए टंकी पर कोई सब्सिडी देय नही होगी।पिछले माह गैर सब्सिडी के सिलिंडर का दाम उज्जैन में 799 था जिसपर रु 208 की सब्सिडी मिली थी मतलब सिलिंडर की शुद्ध कीमत 591 उपभोक्ता को लग रही थी।
मई माह में उसे रु 590 ही भुगतान करना होगा।ऐसी प्रकार व्यावसायिक सिलिंडर के भाव भी रु 256 कम होकर रु 1151 हो गए है। हालांकि लॉक डाउन के कारण व्यावसायिक टंकी की खपत नी के समान हो गयी है।