- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
पीड़ित महिलाओं को मिलेगी एक ही छत के नीचे सहायता, सांसद एवं विधायक ने ‘वन स्टॉप सेन्टर’ का किया उद्घाटन
‘वन स्टॉप सेन्टर’ योजना के अन्तर्गत माधव नगर अस्पताल के द्वीतीय तल पर हिंसा से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से वन स्टॉप सेन्टर खोला गया है। इसका उद्घाटन सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय एवं विधायक डॉ.मोहन यादव के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अब जिले में पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे सहायता मिलेगी। पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को आश्रय, चिकित्सा सुविधा, पुलिस सहायता, कानूनी सहायता, परामर्श आदि की सुविधाएं मिलेगी।
उद्घाटन के अवसर पर सांसद डॉ.मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच की जितनी तारीफ की जाये, उतनी कम है। उनके द्वारा दिव्यांगों के हितार्थ अनेकों कार्यक्रम एवं योजनाएं लागू की गई हैं। इसी प्रकार वृद्धों के लिये डे-केयर सेन्टर खोले जा रहे हैं, जहां इन केन्द्रों पर वृद्धजनों को नि:शुल्क चिकित्सा, दवाई, मनोरंजन के लिये खेल सामग्री आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं। इसी तरह पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये एक ही छत के नीचे उन्हें मुफ्त में चिकित्सा सुविधा, विधिक सहायता, पुलिस सहायता, परामर्श आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वन स्टॉप सेन्टर खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में भारत सरकार के द्वारा प्रदेश के 18 जिलों में वन स्टॉप सेन्टर खोले जा रहे हैं। इन्हीं में से एक उज्जैन जिले के लिये माधव नगर अस्पताल में वन स्टॉप सेन्टर (सखी) खोला गया है। सरकार महिलाओं के उत्थान के लिये भी अधिक काम कर रही है। विधायक डॉ.मोहन यादव ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर न करे किसी भी महिला या बालिका प्रताड़ित या पीड़ित न हो और अगर दुर्भाग्यवश घटना घटित होती है, उनके लिये सखी वन स्टॉप सेन्टर खोला गया है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर, माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्वागत भाषण महिला सशक्तिकरण अधिकारी सिद्धिकी ने दिया और उप संचालक शुभांगी मुजूमदार ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से उषा किरण योजना प्रारम्भ की गई है और इसी योजना का नाम अब भारत सरकार ने वन स्टॉप सेन्टर (सखी) किया है। इस योजना के तहत पीड़ित महिला एवं बालिकाओं को सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि माधव नगर अस्पताल में ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। पीड़ितों की काउंसलिंग करने की भी व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा नवजात बालिका की माता को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात वन स्टॉप सेन्टर का फीता काटकर उद्धाटन किया गया।