उज्जैन में कोरोना विस्फोट,58 नए पॉजिटीव मिले

उज्जैन :स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज रात जारी बुलेटिन में कोरोना विस्फोट हुआ। जिसमें 58 नये कोरोना मरीज आए । जिसमे 47 उज्जैन शहर ,7 महिदपुर,2 बड़नगर,2 तराना से कोरोना संक्रमित मिले.

अब कुल संक्रमितों की संख्या 420 हो गई है। वही दो लोगो की मौत हुईं। अब तक मृतकों की संख्या 50 हो गई। अब तक 176 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

 

 

 

 

Leave a Comment