सलमान, करण जौहर, एकता कपूर का पुतला जलाकर सीबीआई जांच की मांग

उज्जैन. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर राजपूत करणी सेना मूल ने गुरुवार को टावर पर अभिनेता सलमान खान, निर्देशक करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चौपड़ा और संजय लीला भंसाली का पुतला जलाया। उल्लेखनीय है कि सुशांत की आत्महत्या के मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया है। इस हादसे के बाद अभिनेत्री कंगना राणावत ने भी बॉलीवुड में नए कलाकारों की प्रगति में बाधा को लेकर बयान दिया है। सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने कहा सुशांत सिंह को प्रताड़ित किया है। ये दुर्भाग्य है कि बॉलीवुड में देश की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन की बजाय आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है। करणी सेना ने आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। पुतले जलाने से चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से किए हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment