- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
चेन स्नेचर सीसीटीवी कैमरे में कैद
दो दिन पूर्व सहायक प्राध्यापिका की चेन झपटने वाले दो बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस द्वारा फुटेज देखे और उसके बाद अब बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है।
वहीं बाइक चोरी करने वाले बदमाश भी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिखाई दे रहे हैं।महाश्वेता नगर निवासी डॉ. सरोजिनी टोप्पो एक स्कूल में सहायक प्राध्यापिका है। दो दिन पूर्व वह जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इस दौरान राम जानकी मंदिर के समीप दो बदमाश बाइक पर बैठकर आए और सोने की चेन झपटकर ले गए। इसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई थी।
महाश्वेता नगर में कुछ मकानों के आगे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। जिनके फुटेज में दो बदमाश बाइक पर जाते दिख रहे हैं। पुलिस ने उनका हुलिया भी नोट कर लिया है। जिससे अब दोनों पुलिस की शीघ्र ही गिरफ्त में होंगे। इस मामले में पुलिस संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है। इसी प्रकार ग्राम करोहन निवासी जितेंद्र पिता गोपाल चौहान की बाइक क्रमांक एमपी १३ डी व्हाय ६२२० पुष्पा मिशन अस्पताल के सामने से चोरी हो गई थी। बाइक चोरी करने वाले दो बदमाश भी अस्पताल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे से निकाले गए फुटेज में दिखाई दे रहे हैं।