राज्यपाल करेंगे कालिदास समारोह का शुभारंभ

10  नवंबर से शुरू होने वाले अभा कालिदास समारोह का शुभारंभ राज्यपाल ओपी कोहली करेंगे। समारोह में हर दिन नाटक, गायन आैर वादन की तीन प्रस्तुतियां होंगी। सोमवार को भोपाल में हुई केंद्रीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिए गए।

भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में शाम 4.30 बजे संस्कृति राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा की अध्यक्षता में केंद्रीय समिति की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ उद्घाटन राज्यपाल कोहली करेंगे। राजभवन से उनकी अनुमति प्राप्त हो चुकी है। सारस्वत अतिथि सोमनाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आर्कनाथ चौधरी होंगे। समापन समारोह में सारस्वत अतिथि प्रो. कमलेशदत्त त्रिपाठी होंगे। 30 अक्टूबर तक समारोह के कार्ड तैयार कर आमंत्रण पत्र वितरण शुरू किया जाएगा।

दर्शकों को जोड़ेंगे
संस्कृति राज्यमंत्री पटवा ने प्रशासनिक अधिकारियों को सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं के जरिए लोगों को समारोह में जोड़ने के निर्देश दिए। समारोह में होने वाली प्रस्तुतियों की फिलहाल अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। चयन समिति की बैठक कर प्रस्तुतियों के नामों की अधिकृत घोषणा करने के निर्देश दिए गए। समारोह में 12 नवंबर को कालिदास की रचना अभिज्ञानशाकुंतलम् आैर 15 नवंबर को कुमारसंभवम् की प्रस्तुतियां होंगी। अन्य प्रस्तुतियों की घोषणा 26 या 27 अक्टूबर तक की जाएगी।

Leave a Comment