- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
धनतेरस पर मुस्कुराया बाजार
दीपोत्सव पर्व की शुरुआत धनतेरस से हो गई। धनतेरस के लिए सजा बाजार शुक्रवार को शहरवासियों की रौनक से गुलजार हो गया। ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक, सराफा, कपड़ा सहित सभी सेक्ट्र्स में ऑफर्स की धूम रही। इससे बाजार में बूम आ गया। पुराने और नए शहर की सड़कें ग्राहकों से पट गईं। गोपाल मंदिर, सतीगेट, पटनी बाजार, फ्रीगंज, शहीद पार्क पर शहरवासी खरीदारी के लिए पहुंचे। अबूझ मुहूर्त में सुबह से लोगों ने खरीदारी की। यह सिलसिला दोपहर तक अनवरत जारी रहा। इससे व्यापारियों के चेहरे भी चमक उठे। शाम तक करोड़ों रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है।
धनतेरस पर लोगों में जबर्दस्त उत्साह रहा। ऑटोमोबाइल्स में लोगों का विशेष रूझान रहा। लोगों ने धनतेरस के लिए पहले से ही गाडिय़ों की बुकिंग कर दी थी। वे सुबह शोरूम पहुंचे और तिलक लगाकर गाडिय़ां घर ले गए।
वहीं अन्य सेक्ट्र्स में भी दोपहर तक खरीदी के लिए भीड़ उमड़ी। दुकानों के अलावा घरों में लगाने वाले पोस्टरों, धानी, पताशे, तोरण, वंदनवार, गुलदस्ते सहित सजावटी सामानों की खरीदारी के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। शहीद पार्क, गोपाल मंदिर, सतीगेट पर पोस्टरों की दुकानें लगी हैं। लक्ष्मी पूजन के लिए गुजरिया की भी खरीदी हुई।
धन संपदा के लिए शुभ गजकेसरी योग
ज्योतिषाचार्य पं. श्यामनारायण व्यास ने बताया धनतेरस अपने आप में अबूझ मुहूर्त है। इसमें दिनभर खरीदी शुभ फलदायी होती है। धनतेरस पर गुरु व चंद्रमा एक राशि में होने से गजकेसरी योग बन रहा है। यह योग धन संपदा के लिए काफी शुभ है।