मास्क नहीं पहनने पर 1007 लोगों को जेल में रखा

मास्क नहीं पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू हो चुकी है। बुधवार को राजस्व, पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीमों ने शहरभर के विभिन्न चौराहों पर खड़े रहकर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। ऐसे 1007 लोगों को माधव कॉलेज की अस्थाई जेल भेजा।

एक दिन में इतने लोगों पर कार्रवाई का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। चार घंटे जेल में रखने के बाद संबंधितों को छोड़ा गया। इससे पहले उन्हें गाइड लाइनों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। रिहाई के वक्त उन्हें दस-दस रुपए के दो मास्क खरीदने के लिए भी कहा गया।

इधर एडीएम ने दुकान व प्रतिष्ठान संचालकों को चेतावनी दी है कि वे भी कारोबार के समय मास्क पहनकर रखें। आने वाले ग्राहकों को भी इसके लिए सलाह दें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी करें और करवाएं। उल्लंघन करने पर वे कार्रवाई के दायरे में आएंगे। उनकी दुकान व प्रतिष्ठान सील किए जाएंगे।

Leave a Comment