- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू आभूषण और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- 'छोटा अमरनाथ': जोशीमठ की नीति घाटी में बाबा बर्फानी ने लिया अवतार, दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु
छह लाख रुपए सहित युवक लापता
बडऩगर रोड़ पर स्थित ग्राम चंदूखेड़ी में रहने वाला एक युवक शनिवार को पार्टी करने का कहकर अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था लेकिन रविवार को भी वह घर पर नहीं पहुंचा इसके बाद युवक का फोन आया कि उस पर हमला किया गया है। और उसको एक कमरे में बंद कर दिया गया है। जिस पर परिजन महाकाल थाना पहुंचे और मदद की गुहार लगाई। इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। युवक के कुछ दोस्तों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चंदूखेड़ी निवासी दिलीपसिंह पिता रूपसिंह चौहान की चंदूखेड़ी प्लांट के सामने किराना दूकान एवं होटल है। इसके अलावा कुछ जमीन भी है।
दिलीपसिंह शनिवार को विनोद मील की चाल निवासी धीरज मिश्रा एवं अन्य दोस्तों के साथ पार्टी मनानेे का कहकर घर से निकला था। धीरज मिश्रा चंदूखेड़ी स्थित सोयाबिन प्लांट में केंटीन ठेकेदार है। रविवार को भी जब दिलीप अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिवार वालों को चिंता हुई इधर दिलीप ने परिजनों को फोन करके बताया कि उस पर हमला किया गया है। और उसे कमरे में बंद कर दिया गया है। इधर पुलिस ने जब दिलीप के साथी धीरज एवं अन्य को हिरासत में लिया तो उन्होंने बताया कि दिलीप के पास लगभग छह लाख रुपए थे जिनहे वह बदलना चाहता था। उसे जगदीश बामनिया के साथ देखा गया था। महाकाल थाना प्रभारी अनिल सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।