- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
उज्जैन:चार साल पहले प्रेमी के साथ भागी युवती तीन साल के बच्चे के साथ थाने पहुंची
उज्जैन। सिलोदा मोरी में रहने वाली युवती 4 वर्ष पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी। परिजनों ने महाकाल थाने में युवती की उम्र कम बताकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उक्त युवती को बयान के लिये थाने बुलाया तो वह अपने तीन वर्ष के बच्चे के साथ थाने पहुंची।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिलोदा मोरी में रहने वाली युवती की वर्ष 2016 में परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 4 वर्षों से युवती की तलाश की जा रही थी। पिछले दिनों पता चला कि युवती रतलाम में लाखन नामक युवक के साथ रहती है।
पुलिस ने उसके घर पहुंचकर युवती को बरामद किया। इस दौरान युवती ने पुलिस को बताया कि परिजनों से प्रताडि़त होकर वह प्रेमी के साथ गई थी। उन्होंने शादी भी की और वर्तमान में 3 वर्ष का बेटा है। पुलिस युवती को लेकर रतलाम से उज्जैन पहुंची। युवती का कहना है कि जब वह घर से गई थी उस समय उम्र 20 वर्ष थी लेकिन उज्जैन में रहने वाले रिश्तेदारों ने थाने में 16 वर्ष उम्र बताकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी जबकि उसने अपने मर्जी से युवक से शादी की है। पुलिस द्वारा युवती को कोर्ट में पेश कर उम्र की जांच भी कराई जायेगी।