उज्जैन:कोरोना के नए स्वरूप को लेकर अभी उज्जैन जिला सेफ : डॉ. एचपी सोनानिया
Posted on by
उज्जैन। कोरोना के नए स्वरूप को लेकर जहां भारत सरकार ने ब्रिटेन के लिए उउ़ाने बंद कर दी है वहीं दिल्ली से पूरे देश में मानीटरिंग बढ़ा दी गई है। सभी जिलों में पूछा जा रहा है कि आपके यहां कोरोना के केस पूर्ववत आ रहे हैं या मरीजों में नया परिवर्तन देखने में आ रहा है? फिलहाल उज्जैन जिले से रिपोर्ट संतोषजनक गई है कि यहां मामले पूर्ववत ही हैं। उज्जैन जिले के नोडल अधिकारी डॉ.एच पी सोनानिया के अनुसार फिलहाल उज्जैन जिला उक्त नए स्ट्रेन से सुरक्षित है। यहां पर यूरोप जैसे मामले देखने में नहीं आए हैं। हम हर नए आनेवाले मरीज के लक्षणों तथा उनकी केस हिस्ट्री पर जोर दे रहे हैं।