उज्जैन : प्रेमिका की सगाई होने से पहले प्रेमी ने लगा ली फांसी

परिजनों ने कहा- बागली की युवती से 3 वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग

उज्जैन। महाकाल वाणिज्य में रिश्तेदार के घर रहने वाले बीई के छात्र ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर ली। नानाखेड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

रामलाल पिता लालसिंह नांदेड़ 22 वर्ष निवासी महाकाल वाणिज्य मूल रूप से कन्नौद का रहने वाला था। बीई की पढ़ाई करने वह मामा के लड़के के यहां तीन माह से रह रहा था। रामलाल ने रविवार को रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर उसके पिता व अन्य परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे। परिजनों ने बताया कि रामलाल का बागली में रहने वाली युवती से पिछले तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की सगाई होने वाली थी संभवत: इसी कारण रामलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

 

प्रेमी जोड़े को पकड़कर लाई पुलिस

8 जनवरी को गोपालपुरा में रहने वाली किशोरी घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसके अपहरण की रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश के बाद किशोरी को नागदा उन्हेल रोड स्थित मकान से मोहन मेवाड़ा निवासी शाजापुर के साथ पकड़ा। किशोरी को परिजनों के सुपुर्द करने के बाद पकड़ाये युवक से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment